Realme Narzo 70 Pro 5G की बंपर बिक्री, हर मिनट हुई 300 यूनिट्स की सेल, जानिए खासियत

Realme Narzo 70 Pro 5G: Realme के नवीनतम 5G फोन की धमाकेदार बिक रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया है। जिसकी अर्ली बर्ड सेल में कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी की माने तो इस हैंडसेट की 300 यूनिट्स हर मिनट सेल हुई हैं. इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 5G प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है, जिसकी अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च को हुई. यानी जिस दिन कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया, उसी दिन शाम में इसकी अर्ली बर्ड सेल हुई थी. सेल में स्मार्टफोन की बंपर बिक्री हुई है. 

यह भी पढ़ें: – Tecno Pova 6 Release Date, Specification & Price in India, जाने अभी सारे फीचर

यह भी पढ़ें: – Realme GT Neo 6 SE Smartphone Design, 100W चार्ज के साथ गेमिंग यूजर्स के लिए बेहतरीन प्रोसेसर

हैंडसेट की अर्ली बर्ड सेल Amazon.in और Realme.com पर हुई है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की 300 यूनिट्स प्रति मिनट बिकी हैं. पिछले जनरेशन के मुकाबले इस फोन की बिक्री में 338 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन की कुल कितनी यूनिट्स बिकी हैं. 

Realme Narzo 70 Pro 5G Smartphone Specification

SpecificationDetails
ProcessorDimensity 7050 5G Chipset
CPU: TSMC 6nm Process, Octa-core, Up to 2.6Ghz
GPU: Mali-G68
RAM8 GB
Display– Size: 6.67 inches (16.94 cm)
– Type: AMOLED
– Resolution: 2400×1080 pixels (FHD+)
– Refresh Rate: 120 Hz
Rear CameraTriple Camera Setup
– 50 MP Wide Angle Primary Camera
– 8 MP Ultra-Wide Angle Camera
– 2 MP Macro Camera
– LED Flash
– Video Recording: 1080P @30fps
Front Camera– 16 MP Wide Angle Lens
– Video Recording: Full HD @30 fps
Battery– Capacity: 5000 mAh
– Charging: 67W Super Vooc Charging
– Port: USB Type-C

कितनी है कीमत? 

Realme Narzo 70 Pro 5G दो रंग विकल्पों में लॉन्च हुआ: ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। फोन की बिक्री 22 मार्च को होगी। ब्रांड इस फोन के साथ बैंक छूट और मुफ्त Realme T300 TWS प्रदान कर रहा है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. 

Realme Narzo 70 Pro 5G Smartphone Display

अगर रियलमी स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसे देखना भी काफी आसान होगा। अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए Realme अपने ग्राहकों के लिए AMOLED डिस्प्ले का उपयोग करेगा। इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Smartphone Battery

Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 67W चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी के मामले में Realme Narzo 70 Pro 5G अन्य स्मार्टफोन से काफी बेहतर बताया जा रहा है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Smartphone Processor

प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो यह स्मार्टफोन प्रोसेसर क्षमता में भी काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि Realme 70 Pro खासकर गेमिंग यूजर्स के लिए भी सबसे शानदार विकल्प माना जा रहा है। इसलिए Realme का यह Realme 70 Pro 5G Processor के मामले में काफी बेहतर होगा। इसमें कंपनी Dimensity 7050 5G Chipset के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera

Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme Narzo 70 Pro के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, नाईट मोड, सुपर मून, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Leave a Comment